सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.विश्वविद्यालय से स्कूटी पर घर जा महिला को ट्रक ने टक्कर मारी
हाईव पर गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर में घायल महिला को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती निवासी संतोष महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से अपनी ड्यूटी करके रामपुरा बस्ती की ओर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से संतोष के पैर सहित शरीर में कई जगह चोटें आई हैं। हादसे में स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हाईवे से भीड़ को हटवाया व ट्रक को थाने ले जाया गया है।
2.कबाड़ के सामान में हुए विस्फोट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
कबाड़ के समान में हुए विस्फोट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की है। जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में कई वर्षों से कबाड़ खरीदने-बेचने का काम करने वाले व्यक्ति के बाड़े के आज अचानक कबाड़ के सामान में विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का नाम लूणचंद बताया जा रहा है।
3.ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या
ट्रेन के आगे आकर युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। जहां पर नोखा कस्बे में कुदसू निवासी सुनील पुत्र मनीराम ने आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार रामनिवास विश्नोई ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके साले ने रायसर फाटक के आगे नागौर की तरफ ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.अज्ञात वाहन ने दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल
अज्ञात वाहन द्वारा दो युवकों को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस टक्कर में एक की मौत हो गयी वहीं दूसरा घायल हो गया। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के भारतमाला रोड़ पर किशनासर टोल के नाके के पास 8 नवम्बर की अलसुबह की है। इस सम्बंध में हनुमानाराम ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई जेठाराम व मूलाराम कैंपर गाड़ी से भारतमाला रोड़ पर जा रहे थे। इसी दौरान बाथरूम करने के लिए एक साइड में उतरे थे। बाथरूम करने उतरे दोनो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के भाई जेठाराम की मौत हो गयी। वहीं मूलाराम घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5.श्री कोलायत सरोवर में डूबने से मजदूर की मौत
बीकानेर। कोलायत सरोवर में एक मजदूर की डूबने से मौत की खबर सामने आई है। घटना आज सुबह की है। जानकारी के अनुसार कोलायत घाट में इन दिनों मेले की तैयारियों को लेकर रंग-पेंट का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि रंग-पेंट का काम करने वाला युवक तालाब से पानी भरने गया था, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया। मृतक की पहचान बीकानेर निवासी आशिक हुसैन के रूप में हुई। जिसकी सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटना पर पहुंच गए। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और खोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और मोर्चरी में रखवाया गया।
6.हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर परिवार को दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर। घर पर अनधिकृत रुप से हथियारों से लेस होकर प्रवेश करने व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पींपली चौक निवासी नेमचंद बजाज ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। बजाज ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 4 नवंबर को घर की बालकॉनी में खड़ा था तभी 2 पिकअप गाड़ी और एक बोलेरो गाडी बिना नंबर प्लेट की आकर उसके घर के आगे रुकी। एक पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी को बैंक कर तेज गति से टकर मारकर उसके घर का मुख्य गेट व ग्रेनाइट पत्थरसे बने पिलरों को तोड़ दिए। खिडक़ी पर लगे कांच वगैरह भी तोड़ दिए। यह गाड़ी अरुण भांभू गांव मान्याणा चला रहा था, जिसमें चार आदमी बैठे थे। दूसरी दोनों गाडिय़ों में 4-4 आदमी बैठे थे। एक गाड़ीसे 3-4 आदमी उतर कर घर के अंदर आए और ऊपर के गेट को जबरदस्ती खोलने लगे। उसने जब ऊपर से रोला किया तो अरुणभांभू पिस्तोल निकाल कर उसकी तरफ की और बोला की जान से मार दूंगा। वह कमरे में भाग कर घुस गया। फिर नीचे से इन्होंनेपत्थर फेंके। अरुण भांभू के खिलाफ उसने पहले एक मुकदमा दर्ज करवाया था जिससे वह रंजिश रखता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
7.सड़क किनारे खड़े युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
बीकानेर। सड़क किनारे खड़े व्यक्ति की बाइक की टक्कर से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र के पाव प्लांट बरङ्क्षसहसर के पास 1 नवम्बर की रात को 11 बजे के आसपास की है। जहां पर बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के चाचा ओमप्रकाश मेघवाल ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसका भतीजा राकेश सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान बाइक चालक ले लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके भतीजे के टक्कर मार दी। जिससे उसका भतीजा राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पातल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8.धोखे से ले गया सोने-चांदी के जेवरात, मुकदमा दर्ज
बदनियती से धोखा करके सोने-चांदी के जेवर ले जाने और फिर ना लौटाने के मामले में मुक्ता प्रसाद नगर थाना में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।मुरलीधर कॉलोनी निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र मदनलाल ने थाना में परिवाद दिया है कि आरोपी मोहम्मद आफताब उर्फ खान साहब धोखे से उससे सोने-चांदी के जेवरात ले गया। तथा अब आरोपी न तो जेवरात लौटा रहा है और ना ही रूपये दे रहा है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान मुक्ताप्रसाद नगर थाना के सहायक उप निरीक्षक रूपाराम को सौंपी गई है।
9.लाठी से वार कर गाय को मारने का आरोप
गाय की मौत हो जाने के मामले में दो लोगें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस सम्बंध में पूगल थाने में करणीसर भाटियान के रहने वाले किसनाराम बावरी ने बनवारी, पुनाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 6नवम्बर की सुबह करणीसर भाटियान की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने गाय को लाठी से मारी। जिससे गाय की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10.पति-पत्नी पर मारपीट कर ट्रेक्टर छीन ले जाने का आरोप
मारपीट कर ट्रेक्टर छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में फुलासर निवासी गणपतराम विश्नोई ने बेबी पत्नी ओमप्रकाश, ओमप्रकाश पुत्र शेतानाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 नवम्बर की सुबह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने मारपीट की और ट्रेक्टर छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
11.दो रुपए सैकड़ा पर लिये पैसों को 30 रुपए सैकड़ा के हिसाब से चुकाए, अब 26 लाख की और डिमांड
ब्याज खौरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में द्वारिका कॉलोनी नोखा निवासी प्रभु सुथार पुत्र राजु सुथार ने वेयर हाउस के पास नोखा निवासी पवन खिचड़ पुत्र मदनलाल खिचड़ के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट को दी रिपोर्ट में बताया कि उसने पवन खिचड़ से दो रुपए सैकड़ा की दर पर दो लाख रुपए ब्याज से लिये थे। आरोपी ने उससे 30 रुपए सैकड़ा के हिसाब से अब तक 17 लाख 20 हजार रुपए प्राप्त कर चुका है। अब 26 लाख रुपए की और मांग की जा रही है। नहीं देने पर परिवादी की मोटरसाईकिल व कार छीनकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
12.संदिग्ध गाड़ी को रुकवाया तो गाड़ी छोड़ भागा ड्राईवर, तलाशी में मिला ये सामान
नाल व गजनेर थाना क्षेत्र स्थित सोलर प्लांट में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कंपनियों ने भी अपनी अलर्टता को बढ़ा दिया है। जिसके तहत कंपनी में लगे सुरक्षाकर्मी लगातार मॉनिटरिंग व निगरानी में रखे हुए है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मामला नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर से कावनी जाने वाले कच्चे रास्ते का है। इस संबंध में सोलर प्लांट के सिक्योरिटी सुपरवाईजर रघुवीर सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि सात नवंबर की रात 10 वह ड्यूटी पर था। इस दौरान जयमलसर से कावनी के कच्चा रास्ते पर एक सफेद रंग की कैंपर गाड़ी आती नजर आई। जिसको रुकवाकर चैक करने की कोशिश तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा और थोड़ी दूरी के बाद कैंपर गाड़ी को छोड़ भाग गया। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली तो कैंपर गाड़ी में तार काटने का कटर व टूल कीट व 12 बोर के कारतूस मिले। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
13.करीब 56 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार
अवैध पदाक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद तस्कर रूकने का नाम नहीं ले रहे। अवैध नशे की तस्करी पर ताजा कार्रवाई जिले की रणजीतपुरा पुलिस द्वारा की गई है। यह कार्रवाई थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में की गई। जिसमें चक 10 आरडीवाई रणजीतपुरा निवासी पुनमचंद पुत्र जसाराम बिश्नोई के कब्जे से 55.948 किलो ग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा है। ऐसे में आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह करेंगे।