सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के पंजरौली चौराहा अशोक धर्म कांटा के पास आज ,दिव्यानंद योग साधना समिति(देवेंद्र मोहन, भैय्या जी, )के द्वारा पंजरौली के गांव के प्रधान व उनके सहयोगियों ने एक भव्य सत्संग करवाया।
रिपोर्टर शिवकुमार वर्मा सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
रिपोर्ट सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के पंजरौली चौराहा अशोक धर्म कांटा के पास आज ,दिव्यानंद योग साधना समिति(देवेंद्र मोहन, भैय्या जी, )के द्वारा पंजरौली के गांव के प्रधान व उनके सहयोगियों ने एक भव्य सत्संग करवाया। जहां पर हजारों की संख्या में लोग जमा हुए। जिले के दूर दूर से भक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। भक्तों से बात किया गया। तो भक्तों ने बताया कि हम लोग अपने परिवार के साथ भैय्या जी के सत्संग कार्यक्रम में शामिल होते हैं। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि हम सब मिलकर सत्संग करवाते हैं। भैय्या जी की बातें सुनकर मन बहुत भावुक हो जाता है। भैय्या जी की बताईं गईं बातों को सब अमल करते हैं। और उसी मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं।इस मौके पर सज्जन कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, सुशील कुमार वर्मा, रामनारायण, शिवम्, हरिओम, आदि बहुत से भक्त मौजूद रहे