छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का महासैलाब
महराजगंज जिले के पांच सौ अट्ठाइस स्थानों पर स्थित छठ घाटों पर आस्था का महासैलाब उमड़ा
व्रती महिलाएं अपने सगे संबंधियों और नात रिश्तेदारों संग, नए नए परिधानों में सज संवर कर गाजे बाजे एवं ढोल – नगाड़ों के साथ छठ घाटों पर पहुंचीं।
जहां ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी संतानों की लंबी उम्र, अखण्ड सुहाग और परिवार की तरक्की तथा खुशहाली की कामना भगवान सूर्य से की।
आप सभी छठ व्रती माताओं एवं बहनों को हमारी ओर से सूर्य षष्ठी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई…
ब्यूरो रिपोर्ट: सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज