फर्जी फौजी बनकर घूमने वाला व्यक्ति गो माता का मांस तस्कर जो गौ माता के मांस की इधर-उधर तस्करी करता था
पत्रकार अरविंद उपाध्याय मथुरा
मथुरा में विनय चौधरी फर्जी फौजी बनाकर घूमता था और गाय माता के मांस की तस्करी करता था आज सुबह वेटरनरी कॉलेज के लगभग अभिषेक चतुर्वेदी उपाध्यक्ष बांके बिहारी गौशाला हरि ओम शर्मा राहुल पंडित तारा शीलू यादव अन्य लोग एक गौ माता का इलाज करके वापस आ रहे थे तो उन्हें वेटरनरी कॉलेज के लगभग एक स्कूटी पर एक बोरा दिखाई दिया जिसमें से खून टपक रहा था इन लोगों ने जब उसको पकड़ पकड़ लिया तो राहुल खान निवासी महावन भागने में सफल हो गया विनय चौधरी जो फर्जी फौजी बन रहा था को पकड़ लिया इन लोगों को पकड़ने के बाद जब देखा गया तो लगभग 60 या 70 किलो गौ मांस स्कूटी पर था स्कूटी का नंबर अप 85 सी बी 8475 था विनय चौधरी की पत्नी बनकर एक महिला औरंगाबाद थाने पर पहुंची तथा एक दूसरी महिला का बुलंदशहर से फोन आ रहा था कि यह मेरा पति है