आजाद समाज पार्टी ने अंबेडकर स्मृति द्वार का मरम्मत कराए जाने की मांग,
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आजाद समाज पार्टी सोनभद्र ने ट्वीट कर जिलाधिकारी सोनभद्र को अवगत कराया की सोनभद्र जिला मुख्यालय रोड स्थित द्वार गेट डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति द्वारा, के नाम से गेट बना हुआ था जिसको पिछले साल अक्टूबर 2023 में जिला प्रशासन द्वारा मरम्त कराने के लिए कार्य शुरू किया गया था, 6 महीने वित जाने के बाद भी कार्य पूरा भी किया गया ऐसा लगता है की नाम को मिटाना चाहती है सरकार, डॉ अंबेडकर स्मृति द्वार के नाम से गेट जल्द नहीं बना तो किया जाएगा धरना प्रदर्शन।
रविकान्त जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, भी संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हैं सर झुकाते है लेकिन भाजपा के लोग जब बाबा साहब अम्बेडकर के पार्क, मूर्ति,या गेट की बात आती है तो दोहरी करण की राजनीति करती है अम्बेडकर के विचारों को मिटाना चाहती है भाजपा
उत्तर प्रदेश के रामपुर में योगी आदित्यनाथ की पुलिस प्रशासन बाबा साहब अम्बेडकर पार्क के लिए स्थानीय लोग मांग करते है तो गोली मारी जाती है ताजा घटना दर्शाता है कि दलितों का वोट बीजेपी को चाहिए, लेकिन उनको उनका हक अधिकार या महापुरुषों के नाम गेट, पार्क नही देना / बनाना चाहती है सरकार, सोनभद्र में कई बार डॉ अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया जाता है अपराधियों को थोड़ा सा भी भाई नहीं है पुलिस प्रशासन का,
मैं जिलाधिकारी सोनभद्र से मांग करता हूं की लोढ़ी मुख्यालय पर जाने वाली रोड़ स्थित द्वार गेट डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मृति द्वार को जल्द पूरा कराए।


















Leave a Reply