Advertisement

सुसनेर प्रशासन ने आयोजित किया जन संवाद कार्यक्रम व शांति समिति की बैठक।

http://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज / मनीष माली कि खबर
सुसनेर

प्रशासन ने आयोजित किया जन संवाद कार्यक्रम व शांति समिति की बैठक।

विकास करना है तो, थोड़ा नुकसान भी झेलना पड़ेगा -एसडीएम मिलिंद ठोके

दबंग देश मनोज कुमार माली

 

सुसनेर/ रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे नगर के इंदौर कोटा राजमार्ग पर स्थित पुलिस थाने में पुलिस प्रशासन द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम हुआ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर की सुरक्षा, आवारा कुत्तों,बेसहारा गायों,बिगड़ी यातायात व्यवस्था, तेज गति से दौड़ते वहान ,प्रेशर हॉर्न, नाबालिक युवकों द्वारा वाहननो का परिवहन, सब्जी मंडी को व्यवस्थित रूप से सुचारू करना, सब्जी मंडी स्थित पुलिस चौकि को सुचारू करना, सड़कों पर लगे होल्डिंग हटाना, अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करना आदि अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।

एसडीएम मिलिंद ठोके के नए नगर की जनता से आवाहन किया की अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग करें
इस कार्यक्रम में एसडीएम मिलिंद ठोके, थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय, नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, बिजली कंपनी के सतीश जाटव ने नगर की जनता की समस्याएं सुनी व उन पर कार्य योजनाएं बनाई।

इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व पत्रकार गण भी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम मिलिंद ठोके ने कहा कि शहर भी आपका है, शहर की तमाम व्यवस्थाओं को बनाए रखने व सुधारने का दायित्व भी आपका है। एसडीएम ने कहा कि शहर का अतिक्रमण हटाने के लिए मैं तैयार हूं। इसलिए आपकी मनोस्थिति मजबूत होना चाहिए, विकास करना है तो थोड़ा नुकसान भी झेलना पड़ेगा।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!