.. पुलिस द्वारा अवैध नशे कारोबारियो की धरपकड़ अभियान मे 02 किलो 115 ग्राम गांजा तथा 506 ग्राम चरस के साथ एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
विदिशा जिला ब्यूरो संजीबशर्मा
जिला विदिशा अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध नशे कारोबारियो की धरपकड़ अभियान मे 02 किलो 115 ग्राम गांजा तथा 506 ग्राम चरस के साथ एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार धारा- 8/20, 8/21 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 ( एनडीपीएस एक्ट ) । नाम आरोपी सुनीता पति श्याम कुचबंदिया उम्र 43 साल निवासी शेरपुरा टीला विदिशा । जप्ती माल:- 02 किलो 115 ग्राम गांजा एवं 506 ग्राम चरस कीमती करीब 6 लाख के करीब जप्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत घटना का संछिप्त विवरण:- विदिशा पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन पुलिस विदिशा की टीम को 02 किलो 115 ग्राम गांजा एवं 506 ग्राम चरस के साथ एक आरोपिया को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक -06 नवंबर 2024 की दरमियानी रात को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला प्लेटफार्म नंबर 4 विदिशा के पास आराम लाज के पीछे एक थैले मे गांजा एवं चरस रखे हुए हैं एवं किसी बाहरी तस्कर को देने वाली है, सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर एक महिला सुनीता कुचबंदिया को एक थैले के साथ पकड़ा, महिला के पास मिले थैले की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें 2 किलो 115 ग्राम अवैध गांजा एवं 506 ग्राम चरस होना पाया गया, अवैध गांजा एवं चरस को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं महिला आरोपी सुनीता के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया, गिरफ्तारशुदा आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा । थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा बताया गया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी जी के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध थाना स्तर पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।आरोपीया के पूर्ब के भी 03 ndps के अपराध प्रकरण है महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक शाहबाज खान, si मोहर सिंह,Asi संजय सिंह चौहान,Asi सुरेश बघेल,Asi ज्योति परते प्रआर सुनील गंधर्व, आर अमर, प्रआर राजकुमार मौर्य, प्रआर शैलेश धाडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।