सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार शुक्रवार को राजस्थानी भाषा मे नामी कथाकार डॉ. मदन सैनी को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के अन्तर्गत इकत्तीस हजार रुपये की राशि,शॉल,श्रीफल,प्रशस्तिपत्र आदि समर्पित किए जाएंगे। इनलैंड – सोमानी फांउडेशन की ओर से अब तक चार राजस्थानी कथाकारों को पुरस्कृत किया जा चुका है। यह पुरस्कार राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के प्रांगण में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे समारोहपूर्वक प्रदान किया जाएगा जिसमें नगर के सभी साहित्यप्रेमी भाग लेंगे। पुरस्कार समारोह के स्वागताध्यक्ष उधोगपति लक्ष्मीनारायण सोमानी,मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् ताराचंद इन्दौरिया, विशिष्ट अतिथि कथाकार मालचंद तिवाड़ी,राजस्थानी लेखक डॉ गजादान चारण तथा साहित्यकार सत्यदीप होंगे,वहीं अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि करेंगे। पुरस्कार समारोह समिति के संयोजक डॉ. चेतन स्वामी ने बताया कि चुन्नीलाल सोमानी कथा पुरस्कार से अब तब राजस्थानी के कथाकार ओमप्रकाश भाटिया,सत्यदीप शंकरसिंह राजपुरोहित तथा डॉ. भरत ओळा को पुरस्कृत किया जा चुका है। इस बार निर्णायकों के मत से राजस्थानी के संवेदनशील कथाकार डॉ. मदन सैनी को उनके कथा संग्रह “आस-औलाद” पर यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। सैनी के अब तक तीन राजस्थानी कथा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं तथा उनकी कहानियाँ राजस्थानी कथा जगत में खूब सराहना पा चुकी हैं। वे राजस्थानी भाषा के भाषाविद् तथा शोधाचार्य भी रहे हैं। राजस्थान के मध्यकालीन भक्ति साहित्य पर उनकी बहुत अच्छी पकड़ रही है। राजस्थानी के साथ उनका हिन्दी लेखन भी बहुत विशद रहा है।