ब्यूरो चीफ- प्रशांत शाक्य
लहार/भिंड
लहार नगर में 11 नवंबर को एक शाम खाटू वाले के नाम
लहार -: बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आपके नगर लहार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलयुग के अवतार श्री खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव 11 नवंबर को मनाया जा रहा जिसमें सुबह 8 बजे निशान यात्रा व संध्या के समय श्याम जी का संकीर्तन का आयोजन व ठीक रात्रि 12 बजे श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा सभी श्याम प्रेमियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे याद रखना 11 नवंबर 2024 दिन सोमवार स्थान मंगलम मैरिज गार्डन लहार
निशान यात्रा :- सुबह 8 बजे लहार नगर में स्थित सिद्ध पीठ तालेश्वर धाम से पुराना बाजार होते हुए समता ट्रस्ट रामलीला मैदान से मड़यापुरा चौराहा होकर मुख्य मार्ग होते हुए पचपेड़ा तिराहा होकर मंगलम मैरिज गार्डन में समापन होगी एवं जो भी श्याम प्रेमी खाटूश्याम बाबा के निशान यात्रा का स्वागत करना चाहे वो स्वेच्छा से कर सकता है
आयोजक :- कराने वाले श्याम करने वाले श्याम
निवेदक :- श्री श्याम सेवा मंडल लहार
6266121281,8269112528, 9340499252, 7898121324, 6265882354,8370043065,9755895989