विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर दोषी पुलिस कर्मियों पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया
कांकेर ।
6 नवम्बर को वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ थाने में हुई घटना के संदर्भ में जिले के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट चौक स्थित अंबेडकर तिराहा में किया गया। जिसमें दुर्ग,गुरूर,दन्तेवाडा.दुधावा,उमडादाह, नरहरपुर,बालोद, आदि जगहों के पत्रकारों ने भी भाग लिया।
कलेक्टर के नहीं होने पर अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री,राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडर गैस की कालाबाजारी,होटलों में व्यावसायिक गैस की जगह घरेलू सिलेंडरों के उपयोग की शिकायत भी की गई।वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला ने चर्चा में बताया कि दीपावली की रात 31 अक्टूबर को कांकेर शहर के सुभाष वार्ड में आग लगी थी जिस घर में आग लगी थी वहां अवैध रूप से सिलेन्डर का भंडारण कर रखा गया था जिससे बडा. हादसा हो सकता था.इस मामले की शिकायत लेकर वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला कांकेर थाना पहूंचे थे जहां उस दौरान थाने में कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।कमल शुक्ला के द्वारा शिकायत लिखने को लेकर जब सिपाहियो से बात की गई तो उन्होंने थाने में किसी अधिकारी के नहीं होने का हवाला दिया जिस पर कमल शुक्ला ने अधिकारीयों को बुलाने को कहा इसी बात पर सिपाहियों को इतना गुस्सा आ गया कि प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल कमल शुक्ला से थाना में तैनात दो सिपाहियों ने मारपीट की जिससे उसकी आँख में चोट आई है। पुरे मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यों को होने के बाद भी एक हफ्ता बीत चुका है दोषियों कर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। श्री शुक्ला ने आगे बताया कि यह पत्रकारों से मारपीट का कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई दफा इस तरह की घटनाएं छ.ग. में घट चुकी है। उन्होने राज्य पाल से ज्ञापन सौंपते हूए मांग करते हुए पूरे मामले को संज्ञान में लेकर थाने में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर दोषी पुलिस कर्मियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।..