राजगढ़ मध्य प्रदेश
संवाददाता मोहित नाहर
देर शाम ग्राम धानोदा में चौपाल लगाई कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
राजगढ 06 नवम्बर को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत धानोदा में ग्राम चौपाल का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। कलेक्टर द्वारा सरपंच से ग्राम में चल रही योजनाओं की जानकारी लीं। जिसमें सरपंच द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में पेंशन हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत करना, आयुष्मान कार्ड बनाना, राशन पर्ची बनाना, आवास प्लास हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किया गया है। साथी ही सरपंच द्वारा समस्त गांव में सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट लगाने में बारे में भी बताया। जिससे सम्पूर्ण गांव में सुरक्षा रहती है एवं स्कूल का संचालन भी बहुत अच्छे तरीके से हो रहा है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने समूहों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। सरपंच द्वारा समस्त योजनाओं की जानकारी दी। अंत में कलेक्टर ने सरपंच से ग्राम पंचायत में समस्याओं के बारे में पूछा गया तो सरपंच द्वारा ग्राम के खेत सड़क की मांग, पानी की सप्लाई न होने के कारण होने वाली समस्या बतायी। जिस पर कलेक्टर द्वारा नियमानुसार आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाकर जिले में स्वीकृति हेतु भेजने के लिए सीईओ जनपद को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा धानोदा को आदर्श ग्राम पंचायत घोषित करने और शासन की समस्त योजनाओं की शत-प्रतिशत पूर्ति करने के लिए समस्त टीम को निर्देशित किया।
जन चौपाल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद, बीएमओ, सीडीपीओ एवं समस्त विभागीय अमला उपस्थित रहा।