खेत से खुदाई में मिला पुराने हथियारों का जखीरा
मौके पर पहुंची तिलहर विधायिका सलोना कुशवाहा,पुरातत्व विभाग को दी जानकारी
संवाददाता:-अनुभव शाक्य
शाहजहांपुर/ (निगोही)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढकिया तिवारी के खेत में पुरानी तलवारें और बंदूक खंजर, चाकू, बरछी और भाला बड़ी मात्रा में खुदाई के दौरान मिले।
सूचना मिलने पर तिलहर विधायक सलोना डॉ राम सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंची।इस अवसर पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह चौहान मय दल के साथ मौजूद रहे। राजस्व विभाग की टीम ने पहुंच कर प्राप्त हथियारों का मुआयना किया।
तिलहर विधायिका श्रीमती कुशवाहा ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर खेत में निकले हथियारों के जखीरे की जानकारी दी।
लोगों का मानना है कि यह हथियार आजादी की लड़ाई के समय के भी हो सकते है। बही कुछ लोगों का यह भी मानना है!यह हथियार पंजाब में फैले उग्रवाद के दौरान इस क्षेत्र में छिपाए गए होंगे!फिर इनका प्रयोग शासन की सतर्कता के चलते नहीं किया जा सका।
बरहाल मुद्दा कोई भी हो! हथियारों का राज पुरातत्व विभाग की जांच के बाद ही खुल सकेगा। यह विषय निगोही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन रहा। जिसको भी खबर मिली बह ढकिया तिवारी की ओर दौड़ पड़ा।
इस घटना की जानकारी को उपलब्ध कराने में पूर्व प्रधान सुमित सिंह भदौरिया और उनकी टीम का बड़ा योगदान रहा।