श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए – लेखपाल शर्मा आदर्श रामलीला कमेटी ग्राम पंचायत सिगथरा विकास खंड वजीरगंज तहसील बिसौली जनपद बदायूं के मेले का शुभारंभ श्री लेखपाल शर्मा ( प्रभु जी ) द्वारा किया गया।
संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ Up
मेले के शुभारंभ पर श्री लेखपाल शर्मा जी ने बताया कि रामलीला महोत्सव एक ऐसा माध्यम है । जिस माध्यम से हम लोग प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं । श्रीराम के आदर्शों पर चलकर हम लोग अपना भविष्य बना सकते हैं । जैसे श्री राम जी ने मर्यादा में रहकर सारे कार्य किया । एवं अपने पिता के वचनों पर अमल करके 14 वर्ष तक बन में रहना स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई – प्राण जाए पर वचन न जाए । श्री रामलीला से अपने बच्चों में संस्कार विकसित करें । एवं महिलाओं में पतिव्रत धर्म कैसे निभाया जाए । इस पर अमल करें । भाई भाई का प्यार आदि अनेक उदाहरण से अपने जीवन को कृतार्थ करें । इस मौके पर मेला अध्यक्ष प्रदीप सिंह कठेरिया एवं अन्य पदाधिकारियो ने वजीरगंज से आए हुए सभी मेहमानों का अंग वस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया । इस मौके पर मेला प्रबंधक राघवेंद्र कुमार , अयोध्या प्रसाद , राजेश कुमार सक्सेना , नन्हे मिश्रा , कल्लू सिंह , शैलेंद्र सिंह कठेरिया , विवेक कुमार मिश्रा , इण्डेन पैथोलॉजी लैब , महेंद्र शर्मा , कौशल शर्मा , राजीव शर्मा , धीरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।