सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज 23 वे दिन भी धरना जारी रहा धरनास्थल पर आज 60 नागरिकों द्वारा समर्थन दिया गया। प्रशासन के साथ धरना स्थल पर वार्ता में प्रशासन द्वारा बताया गया था कि पिछली सरकार द्वारा बनाया गया mou व नक्शा रद्द कर के नया mou व नक्शा तैयार करके सरकार के साथ समझौता किया जाए। जबकि धरना स्थल पर धनार्थियों का कहना था कि पिछली सरकार द्वारा बनाया गया नक्शा ही पारित करके ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया जाय प्रशासन का निष्क्रिय रवैया देखते हुए ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि 10 नवंबर तक ट्रॉमा का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने के कारण प्रतिदिन सांकेतिक अनशन पर बैठें कर धरने को तेज किया जाएगा निष्क्रिय रवैया देखते हुए प्रशासन से निवेदन करते हैं कि ट्रोमा सेंटर का mou सरकार एवम् भामाशाह के साथ पिछली सरकार द्वारा समझौता पत्र के मुताबिक ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करें ताकि आमजन का जीवन बचाया जा सके यह धरना किसी के विरुद्ध में नहीं है यह मात्र ट्रॉमा सेंटर के पक्ष में है। धरनास्थल पर हरिप्रसाद सिखवाल,राजेंद्र स्वामी,आशीष जाड़ीवाल,चुन्नीलाल मदन प्रजापत,भंवर लाल प्रजापत बगुरम जी जाखड़,प्रकाश गांधी राजाराम गोदारा मुकेश ज्याणी चुन्नीलाल टाडा,सुभाष जावा,बबलू बिसायती शौकीन काजी जावेद बेहलिम,हरिराम बारूपाल तिलोकाराम मेघवाल,गायत्री मेघवाल ड्रम बना,परमेश्वरलाल गोदारा,सुनील सरपंच टेऊ मनीष नायक टेऊ,रामचंद्र जी गोदारा,बाबूलाल रेगर अजहरुद्दीन काजी सहित समस्त ट्रॉमा संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।