सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.31 दिसंबर तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना जरूरी अन्यथा बंद हो जाएगी पेंशन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में समस्त पात्र पेंशनर्स को प्रत्येक वर्ष माह नवंबर एवं दिसंबर में वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि पात्र सभी पेंशनर्स को 31 दिसम्बर से पूर्व भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य होगा, सत्यापन के अभाव में पेंशन बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंशनधारक अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क, अटल सेवा केंद्र एवं ई-मित्र प्लस केंद्रों पर अंगुली की छाप (फिंगर प्रिंट इंप्रेशन) बायोमेट्रिक से करवा सकते हैं। अंगुली की छाप बायोमेट्रिक से वंचित रहे पेंशनर्स का भौतिक संस्थापक आइरिस स्कैन से भी करवाया जा सकेगा। तथा एंड्राइड मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकॉग्निशन के आधार पर भी भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। अगर किसी पेंशनधार का इन सबसे भौतिक सत्यापन नहीं हो रहा है तो पेंशनर पेंशन स्वीकार्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर http://ssp.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित पेंशनर का पीपीओ नंबर दर्ज कर पेंशनर्स के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
2.पूरे राजस्थान में एक साथ होंगे 9वीं-12वीं के हाफ इयरली एग्जाम, स्टूडेंट्स को मिलेगा एक जैसा पेपर
पिछले साल तक 9वीं से 12वीं तक की हाफ इयरली परीक्षाएं जिला स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित होती रही हैं। इस बार ये परीक्षाएं प्रदेश के लेवल पर एक जैसे टाइम टेबल और एक समान पेपर के आधार पर होगी राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा इस साल स्टेट लेवल पर एक ही समय और एक ही पेपर से करवाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अब से पूरे प्रदेश में 9वीं क्लास से 12वीं क्लास तक की हाफ इयरली परीक्षाएं एक ही टाइम टेबल के अनुसार हुआ करेंगी और छात्रों को पूरे प्रदेश में एक ही पेपर दिया जाएगा इसमें लिए शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों से उनके यहां पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स का डेटा मांगा है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस सम्बन्ध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले तीन दिनों में शाला दर्पण पोर्टल और पीएसपी पोर्टल पर मांगी गई पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी राज्य के स्तर पर समान अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। समान अर्धवार्षिक परीक्षा करवाने के सम्बन्ध में शिक्षा निदेशालय के साथ रजिस्ट्रार, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान और राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम प्रशिक्षण परिषद की मीटिंग भी आयोजित हो चुकी है जिसमें 9वीं से 12वीं तक की समान अर्धवार्षिक परीक्षाएं करवाने को लेकर मन्थन किया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का कहना है कि 9वीं से 12वीं क्लासेज़ की हाफ इयरली परीक्षाएं प्रदेश स्तर पर समान रूप से करवाने की तैयारी चल रही है। शिक्षा निदेशालय के लेवल पर समान परीक्षा के लिए नोडल एजेन्सी और एग्जाम की फ़ीस का निर्धारण इसी सप्ताह कर दिया जाएगा इस सम्बन्ध में जयपुर में एक मीटिंग और आयोजित होगी, जिसमें पूरी स्थित साफ़ हो जाएगी।