पठानकोट पंजाब: रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ — पठानकोट से हिमाचल प्रदेश की और जाने वाली नैरोगेज रेलवे लाइन जो शहर के बीचोंबीच से गुजरती है बीते कई दशको से आमजन के लिए लगातार परेशानी का कारण बनी हुई है। यह नैरोगेज लाइन करीब छह रेल फाटको के बीच से गुजरती है, जोकि शहर के बीचोंबीच हैं – इसके चलते भयंकर ट्रैफिक समस्या का सामना आमजन को करना पड़ता है। हम अपने माध्यम से सरकार और प्रशासन से अपील करते हैं कि हिमाचल की और जाने वाले नैरोगेज रेलवे स्टेशन को मामून चक्की की और शिफ्ट किया जाए — इससे एक तरफ ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगी और दूसरी और शहर के बाहरी हिस्सो का व्यापक विस्तार भी होगा जो व्यापार को कहीं न कहीं बढ़ावा देगा। बता दें कि फिलहाल इस ट्रैक पर रिपेयर के चलते रेल सेवा पठानकोट से स्थगित है।