सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी श्री डूंगरगढ़ का सातवां तहसील सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रभारी किसान नेता लालचंद भादू डॉ सीमा जैन मौजूद थे सम्मेलन में निवर्तमान तहसील सचिव मोहनलाल भादू ने 3 सालों की रिपोर्ट पेश की सम्मेलन में इलाके की व देश की जनवादी संघर्षों की हस्तियां माकपा राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य सहित दिगवंत साथियों को श्रद्धांजलि दी सम्मेलन में 15 सदस्य तहसील कमेटी का चुनाव हुआ जिसमें कामरेड मुखराम गोदारा सूडसर को तहसील सचिव वी सत्तूनाथ सिद्ध लिखमादेसर को कोषाध्यक्ष चुना।किसान नेता लालचंद भादू महिला नेता सीमा जैन ने सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में मूंगफली किसान मंडी लेकर आ रहे हैं लेकिन सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं कर रही बाजार का भाव 4500 से 5000 प्रति क्विंटल है केंद्र सरकार ने एसपी 6785 रुपए कर रखी है लेकिन फसल सरकारी भाव में तोल नहीं रही इससे किसानों को ₹2000 प्रति क्विंटल का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्होंने प्रतिनिधियों को माकपा की नीतियों के बारे में बताया उन्होने कहा किस हाल में आज देश का मजदूर किसान कमजोर और गरीब होता जा रहा है और देश के कुछेक पूंजीपति अमीर होते जा रहे हैं देश में गरीबी और अमीरी की खाई बढ़ती जा रही है जिससे महंगाई बेरोजगारी भुखमरी देश में दिनों दिन बढ़ती जा रही है जो देश के लिए बहुत ही खतरा है उन्होंने माकपा को मजबूती का हवन करते हुए जन संघर्षों का तेज करने का आह्वान किया। पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया कार्यकर्ताओं को ट्रॉमा सेंटर और ने पार्टी उपजिला अस्पताल, फसल खरीद, बीमा क्लेम, के संघर्षों को तेज करने का आह्वान किया। सम्मेलन 5 घंटे लगातर चला।
ये चुने गए तहसील कमेटी सदस्य- मुखराम गोदारा, सत्तूनाथ सिद्ध, पूर्व विधायक गिरधारी महिया, मोहनलाल भादू, मुकेश ज्याणी,दौलत मेघवाल,भंवरलाल भूवाल,शेखर रैगर,सोम शर्मा ताहिर काज़ी,लालचंद सारण,राजेन्द्र जाखड़,दानाराम प्रजापत सहित 15 सदस्यीय तहसील कमेटी का गठन किया।