सत्यार्थी न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
शाहपुरा में दो छात्रों की नाडी में डूबने से मौत _टेबल टेनिस की प्रैक्टिस के बाद घूमने निकले थे_
शाहपुरा _भीलवाड़ा
शाहपुरा में सेल्फी लेने के लिए पानी के पास पहुंचे दो दोस्तों का पैर फिसल गया और डूबने से मौत की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना शाहपुरा जिले के कोतवाली क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास दोपहर ढाई बजे की है। दोनों 9वीं क्लास के स्टूडेंट थे। हादसे से पहले श्लोक जागेटिया (14) अपने दोस्त रूद्र प्रताप सिंह (14) और फहीम खान टेबल टेनिस की प्रैक्टिस के लिए सोमवार दोपहर 12:30 बजे स्कूल में आए थे। बताया जा रहा है कि इनका टेबल टेनिस नेशनल टूर्नामेंट में भी सिलेक्शन हो चुका था।
एडिशनल एसपी राजेंद्र आर्य ने बताया-दोनों छात्र सेल्फी लेने के लिए पानी के पास गए थे। जहां पैर फिसलने से डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। शाहपुरा के राजकीय मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह मीणा ने बताया-हमारे स्कूल के 9वीं क्लास के छात्र 2:30 बजे तीनों बच्चे 300 मीटर दूर आरटीओ के स्थित खदानों के पास पहुंच गए थे। जहां खदानों में हो रहे गड्ढों में पानी भरा हुआ था। इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में रुद्र और श्लोक पानी में डूब गए। इनके साथ क्लास का एक स्टूडेंट फहीम भी था।
फहीम ने दोनों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाते हुए आरटीओ ऑफिस के बाहर पहुंचा और लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर लोग मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और शाहपुरा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान श्लोक के पिता उमेश जागेटिया मानने को तैयार नहीं थे कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। वे बार-बार बेटे को भीलवाड़ा ले जाकर बेस्ट ट्रीटमेंट कराने की बात बोल रहे थे। इस दौरान डॉक्टर ने पिता को समझाया कि बेटे की मौत हो चुकी है। इस दौरान मौके पर पहुंचे कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और एडिशनल एसपी राजेंद्र आर्य ने उन्हें सांत्वना दी।
प्रिंसिपल ईश्वर सिंह ने बताया-रुद्र और श्लोक 8वीं क्लास तक मॉडल स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। इसके बाद 9वीं क्लास में रुद्र के परिजनों ने उसका एडमिशन एक निजी स्कूल में करा दिया। दोनों की गहरी दोस्ती थी। दोनों टेबल टेनिस के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे और प्रैक्टिस करने के लिए मॉडल स्कूल जाते थे। हाल ही में दोनों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस में हुआ था। जनवरी में इनका टूर्नामेंट भी था। श्लोक दो दिन बाद ही प्रैक्टिस के लिए जयपुर भी आने वाला था।
ईश्वर सिंह ने बताया-श्लोक के पिता उमेश जागेटिया राजकीय मॉडल स्कूल में 5 सालों से लेक्चरर के पद पर काम कर रहे हैं। श्लोक स्कूल में अपने पिता के साथ ही आता था। मगर आज स्कूल की छुट्टी थी तो वह अपने दोस्त के साथ स्कूल आया था। श्लोक और रूद्र अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। दोनों की एक-एक बड़ी बहन है। रुद्र के पिता धर्मेंद्र सिंह सोढा सरकारी शिक्षक है।
मामले की सूचना पर कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एडिशनल एसपी राजेश आर्य और एसएचओ माया बैरवा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।