झारखंड विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 73 महिला समेत 683 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, पूरी लिस्ट यहां देखें
झारखंड विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी हो गई है. पहले चरण में 683 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
पहले चरण के चुनाव में 609 पुरुष 73 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर की किस्मत का फैसला वोटर करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दोनों चरणों के लिए नामांकन और नाम वापसी का दौर खत्म हो चुका है. पहले चरण के उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी हो गई है. 13 नवंबर को 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए उम्मीदवार फाइनल हो चुके हैं. 73 महिला और एक थर्ड जेंडर समेत 683 उम्मीदवार मैदान में हैं.
झारखंड की 81 सीट पर राष्ट्रीय पार्टियों के 87 उम्मीदवार
राष्ट्रीय दलों ने कुल 87 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि झारखंड की मान्यताप्राप्त राज्यस्तरीय पार्टियों ने कुल 32 उम्मीदवार खड़े कए हैं. अन्य राज्यों की मान्यताप्राप्त पार्टियों के प्रत्याशियों की संख्या 42 है. 334 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. राष्ट्रीय पार्टियों ने 12 महिला को चुनाव लड़ने का मौका दिया है, तो झारखंड की राज्यस्तरीय पार्टियों ने 4, अन्य राज्यों की राज्यस्तरीय पार्टियों ने 3 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ रहा एकमात्र थर्ड जेंडर कैंडिडेट
RUPP ने 188 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. इनमें से 20 महिलाएं हैं. किसी राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय पार्टियों ने थर्ड जेंडर को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. पहले चरण के झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाला एकमात्र थर्ड जेंडर कैंडिडेट निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है. इस तरह पहले चरण के चुनाव में 609 पुरुष 73 महिला और 1 थर्ड जेंडर वोटर की किस्मत का फैसला वोटर करेंगे.