सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर-अनंत कुमार
विद्युत कैम्प का आयोजन दिनांक 14/11/2024 को सागोबांध बाजार में किया गया है
सोनभद्र- सागोबांध में सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता हैं। कि दिनांक 14/11/2024 दिन वृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत कैम्प का आयोजन सागोबांध बाजार में किया गया है। अवर अभियंता महेश कुमार कुंडाडीह बभनी के द्वारा बताया गया कि विद्युत बिल सम्बन्धित सभी समस्याओं का निराकरण अर्थात विद्युत बिल में किसी भी प्रकार का त्रुटि है। तो सही किया जायेगा। कैम्प में उपस्थित होने के लिए मीटर नम्बर पुराना या नया कनेक्शन या खाता संख्या मीटर का विडियो अवश्य लेकर ही आये।अन्यथा लाभ से वंचित रह जायेंगे l
अतः आप सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि पहले आये और समस्या का हल पहले पायें।
राष्ट्र हित मे बिजली बचाएं
नोट – विद्युत बिल जमा कराएं किश्तों में ll
ताकि दरार पैदा ना हो रिश्तों में ll
महेश कुमार
अवर अभियंता
बभनी कुंडाडीह सोनभद्र