*लोक आस्था का पर्व छठ को मद्देनजर रखते हुए छठ घाट की साफ सफाई शुरू*
*ग्राम पंचायत सिकरवार के अमृत सरोवर बांध पर की जाती है व्रती महिलाओं के लिए व्यस्था*
*सोनभद्र*/जितेंदर तिवारी
सोनभद्र नगवां लोक आस्था के पर्व छठ पर्व को मद्देनजर रखते हुए छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य जोरों से किया जा रहा है हर छठ घाट पर ग्राम प्रधान, नगर अध्यक्ष, और समाज सेवी लोग इस लोक आस्था के पर्व पर छठ घाट की सफाई सहित बिजली, लाइट, टेंट समियाना आदि की व्यस्था कर पुण्य के भागी बनते है ।
इसी क्रम में नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार के अमृत सरोवर बांध पर ग्राम रोजगार सेवक व समाजसेवी रोहित सिंह द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ घाट की सफाई करवाई जा रही है जिस दिन रात्रि में व्रती महिलाएं घाट पर रुकेंगी उस दिन बिजली लाइट टेंट म्यूजिक आदि की व्यस्था रोहित सिंह के द्वारा की जाती है और किसी भी महिला को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाता है।