सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे गुसाईंसर बड़ा रोड पर दिन दहाड़े लूट की वारदात सामने आई। रतनगढ़ के बिनादेसर निवासी 34 वर्षीय राधेश्याम पुत्र लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण ने रविवार को थाने पहुंच कर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह अपनी थार गाड़ी में श्रीडूंगरगढ़ से गांव गुसाईंसर बड़ा जा रहा था। श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही कुछ दूर पर एक स्वीफ्ट गाड़ी सवारों ने उसे रूकवाया व मारपीट करते हुए धमकाया। आरोपियों ने उसके सोने की दो चैन व कड़ा छीन लिया व गाड़ी के साथ भी तोड़ फोड़ की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिंह को दी है।