सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* आज पीएम मोदी झारखंड में भरेंगे हुंकार; गढ़वा-चाईबासा में भाजपा की रैली को करेंगे संबोधित
*2* LAC पर समझौते ने दूसरे रास्ते भी खोले; सीमा विवाद पर जयशंकर, यूक्रेन और इजरायल पर भी बोले
*3* आतंकियों पर होगा अब अंतिम प्रहार: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद LG ने अधिकारियों संग की बैठक, दिया फ्री हैंड
*4* ‘भारत में साइबर घोटाले का बहुत बड़ा नेटवर्क’, ED ने डिजिटल अरेस्ट मामले में दाखिल की चार्जशीट; कई चौंकाने वाले खुलासे
*5* झारखंड में BJP का एकमात्र चुनावी मुद्दा ध्रुवीकरण व सांप्रदायिक वायरस को फैलाना’, कांग्रेस का आरोप
*6* प्रियंका के साथ वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, बोले- अब प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां भी; वह आपकी सबसे अच्छी सांसद होंगी
*7* ‘इस्तीफा नहीं दिया तो…’ CM योगी को धमकी देने वाली महिला से ATS भी करेगी पूछताछ; निकाली जाएगी पूरी कुंडली
*8* सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं के बीच बेहतरीन संतुलन बनाया है। उन्होंने नए सिरे से जनादेश मांगते हुए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर हम ढाई साल में इतना काम कर सकते हैं, तो कल्पना करें कि हम पांच साल में कितना काम करेंगे
*9* वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘हम गरीबों को किफायती घर देंगे। क्या गरीबों को मुंबई में घर का अधिकार नहीं है? क्या एक गरीब किसान का बेटा सीएम नहीं बन सकता? या केवल चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले ही सीएम बन सकते हैं
*10* अगर महाराष्ट्र में MVA सरकार बनी तो केंद्र में समर्थन खो देगी NDA’; शरद गुट के नेता का बड़ा दावा
*11* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, आज नाम वापसी का अंतिम दिन, बागियों को मनाने में जुटे गठबंधन; इस बार 7995 उम्मीदवारों ने नामांकन किया
*12* TDP उपाध्यक्ष बोले- सीएम नायडू धर्मनिरपेक्ष, मुसलमानों को नुकसान हो ऐसा विधेयक लागू नहीं होने देंगे; वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जारी
*13* जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से, अब्दुल रहीम राथर स्पीकर चुने जाएंगे, CM उमर ने सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया
*14* बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी, 4 दिन का समय दिया, सप्लाई भी आधी की; ₹7,118 करोड़ हैं बकाया
*15* चिंताजनक: जलवायु परिवर्तन से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौसम के तीखे तेवर, पता चला हीटवेव-अत्यधिक बारिश का कारण
*16* लक्ष्मण रेखा पार कर दी, कनाडा में मंदिर में घुसकर खालिस्तानियों ने हिन्दुओं पर किया हमला
*==============================*