ब्यूरोचीफ गंगेश कुमार पाण्डेय
04/11/2024
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
• “ठंड के शुरू होते ही, चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि।”
सत्यार्थ न्यूज़ (कूरेभार),सुल्तानपुर : ठंड के दस्तक देते ही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के ईरूल व धर्मदासपुर गांव से जुड़ा है। पहला मामला ईरुल गांव निवासी करमचंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि पीड़ित गल्ले का व्यवसाय करता है। बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के सामने रखा 30 बोरी धान व चार बोरी गेहूं पिकअप पर लाद कर उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव से जुड़ा है। जहां दुबौलिया मौजे के बेलवान मंदिर से चोरों ने घंटा व कलश पर हाथ साफ कर दिया। दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के लचर रवैया के चलते बीते 2 महीने में दूसरी बार मंदिर पर चोरी की घटना हुई है।
तीसरी घटना नारायनपुर ग्राम सभा के मदनपुर गांव में स्थित मदन बाबा धाम पर बीते दो महीने के अंदर दो बार चोरों ने मदन बाबा के चबूतरे पर बंधे घंटे व संतोषी माता मंदिर का ताला तोड़कर घंटा चोरी कर चुके है। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस मामले में थाना इंचार्ज कूरेभार शारदेंदु दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में है कार्यवाही प्रक्रिया में है। जल्द ही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जाएगा और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे।
(संवाद)सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।