• फतेहपुर के ग्राम रौजा में लोगों को दिखा मगरमच्छ।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : फतेहपुर कोतवाली के ग्राम रौंजा में शनिवार सुबह तालाब के किनारे विशाल मगरमच्छ देख कर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। 15 दिनों के भीतर इसी तालाब में फिर मगरमच्छ दिखाई देने से दहशत का माहौल है।
गांव में आबादी से सटा करीब चार बीघे का तालाब बिच्चा तालाब के नाम से जाना जाता है। सुबह तालाब के किनारे मगरमच्छ दिखाई देने का बाद यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गांव के युवक उसकी फोटो तथा वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर बाद मगरमच्छ तालाब में चला गया। लेकिन इसे लेकर लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। 18 अक्टूबर को पहले ही इस तालाब में बड़ा मगरमच्छ देखा जा चुका था। माना जा रहा है कि वहीं मगरमच्छ अभी भी तालाब में मौजूद है। जिसके कारण लोगों ने इधर आना जाना छोड़ दिया है। ग्राम प्रधान सुशीला वर्मा व शिव कुमार ने मामले की सूचना वन विभाग तथा अन्य अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को तालाब किनारे न जाने की सलाह देते हुए जल्द ही मगरमच्छ को रेस्कयू करने का आश्वासन दिया।