सुरज मंडावी कांकेर भानबेड़ा में 03 नवंबर को राज्य स्तरीय रिकॉर्डिंग डी.जे.ड़ास प्रतियोगिता का आयोजन
जिले के भानु प्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भानबेड़ा में दीपावली के शुभ अवसर पर ग्रामवासियों के व्दारा हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दिवाली के पावन पर्व पर 3 नवंबर को रात्रि कालीन 06 बजे राज्य स्तरीय रिकॉर्डिंग डी.जे.डास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें, सामुहिक नृत्य का प्रवेश शुल्क -250/- तथा प्रथम पुरस्कार – 11111/- व्दितीय-7111/- तृतीय -4111/-चतुर्थ पुरस्कार 1111/ युगल नृत्य का प्रवेश शुल्क -200/- प्रथम पुरस्कार -8111/- व्दितीय -4111/- तृतीय -2501/-चतुर्थ पुरस्कार 1001/ एकल नृत्य का प्रवेश शुल्क -100/- प्रथम पुरस्कार 3501/- व्दितीय -2001/- तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कों -1001/-चतुर्थ पुरस्कार 601/- समिति कि ओर से दिए जाएगी इसकी जानकारी मिडिया प्रभारी पुनित मरकाम के व्दारा दी गई।