बस्ती में रामलाल को BMW से ठोकर मारने का आरोपी बीजेपी नेता हमीदुल्लाह खान हिरासत में, बेटे के खिलाफ FIR दर्ज
संवाददाता-अजीत मिश्रा
उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में रामलाल को गाड़ी से ठोकर मारने वाले आरोपी और भारतीय जनता पार्टी के नेता हमीदुल्लाह खान को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं आरोपी के बेटे अजमतुल्लाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
मृतक रामलाल के परिजनों ने भारतीय बस्ती से विशेष बातचीत में बताया था कि जब BMW से ठोकर मारी तब हमीदुल्लाह और अजमतुल्लाह दोनों ही गाड़ी में मौजूद थे. रामलाल की पत्नी ज्ञानवती देवी की शिकायत पर मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली गई है लेकिन अभी तक अजमतुल्लाह फरार है.
पुलिस के एक्शन पर लोग नाराज?
मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिल सकी थी. इस मामले में रामलाल की पत्नी ज्ञानवती देवी ने कहा था कि उनके पति को जानबूझकर ठोकर मारी गई. रामलाल को ठोकर लगने के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मामले में आरोपी हमीदुल्लाह के बेटे अजमतुल्लाह की भी खोजबीन जारी है. पुलिस सघन तलाशी कर के जल्द ही उसे अपनी गिरफ्त में लेगी.
दूसरी ओर अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न करने पर लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चूंकि आरोपी का रिश्ता सत्ताधारी दल से है इसलिए न्याय में इतनी देरी हो रही है.