सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* कश्मीर में 36 घंटे में 3 एनकाउंटर, श्रीनगर में घर को ब्लास्ट किया, यहां आतंकी छुपे थे; 4 जवान घायल, अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर
*2* गंभीर परिणाम होंगे; अमित शाह पर बेतुके आरोपों से भड़का भारत, कनाडा के प्रतिनिधि को किया तलब
*3* फर्जी आंकड़े, मनगढ़ंत आरोप; खड़गे के आरोपों को लेकर कांग्रेस पर भड़के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
*4* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फील्ड गन फैक्ट्री में जांची T90, IFG और धनुष गन की बैरल की गुणवत्ता, बोले- भविष्य सुरक्षित है
*5* शिंदे बोले- कांग्रेस खटाखट करती रही, एक रुपया नहीं दिया, हमने पटापट पैसे डाले; कठपुतली नहीं हूं, स्कीम पर दोनों डिप्टी CM को निर्देश दिए
*6* उन्हें सिर्फ लेना आता है, उनके पास देने का इरादा नहीं’, सीएम एकनाथ शिंदे का कांग्रेस पर हमला,सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कांग्रेस के पास देने का इरादा नहीं है, उन्होंने लोगों से सिर्फ लेना सीखा है। सीएम शिंदे ने कहा, वह सही हैं, क्योंकि उनके पास देने का इरादा नहीं है। उन्हें देना नहीं आता, उन्हें लेना आता है।
*7* कभी महिला का अपमान नहीं किया, राजनीतिक कारणों से पैदा किया गया विवाद’, अरविंद सावंत का माफीनामा
*8* चुनाव से पहले डिप्टी सीएम फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई, अब फोर्स वन के पूर्व जवान रहेंगे तैनात
*9* किसकी सेना में है ज्यादा दम? 49 सीटों पर उद्धव और एकनाथ शिंदे की सीधी टक्कर; क्या हैं मायने
*10* फ्लाइटों में बम की धमकी के बीच अब एयर इंडिया के विमान में मिला कारतूस, दुबई से आया था दिल्ली
*11* मथुरा में विदेशी भक्तों का ढोल-नगाड़ों पर डांस, 3 लाख श्रद्धालुओं ने 21KM की गोवर्धन परिक्रमा की ; गिरिराज जी को चढ़ाए 1008 तरह के व्यंजन
*12* 10-12 नवंबर तक हो जाएं तैयार! दस्तक देने वाली है ठंड, उत्तर भारत में तीन डिग्री तक गिरेगा पारा
*13* अक्टूबर में 5 लाख से ज्यादा कारें बिकीं, हर रोज एवरेज 16,550; मारुति सुजुकी ने एक महीने में 2 लाख से ज्यादा कार बेचने का रिकॉर्ड बनाया
*14* कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 62 रुपए तक महंगा, फेस्टिव सीजन में UPI से 1,658 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, सरकार ने GST से ₹1.87 लाख करोड़ जुटाए
*15* दीवाली पर 4.25 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी, अर्थव्यवस्था को मिला बूस्ट; अब शादियों के सीजन पर नजर,त्योहारी सीजन से देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट मिल रहा है। इससे पहले नवरात्रों के दौरान मात्र दस दिन में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार होने का अनुमान जताया गया था, अब दीवाली पर 4.25 लाख करोड़ रुपये के सामान की खरीदारी की बात कही गई है।
*16* मुंबई टेस्ट-दूसरी पारी में कीवियों का सातवां विकेट गिरा, जडोजा ने ईश सोढ़ी को आउट किया; भारत पहली पारी में 263 पर ऑलआउट
*==============================*