संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
बड़वानी /गौवंश रक्षा वर्ष अन्तर्गत मॉ नर्मदा गौशाला बड़वानी में जिला स्तरीय व श्रीकृष्ण गौसंस्थान पानसेमल में विकासखण्ड स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यकम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव म.प्र. शासन की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यकम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में खरगोन-बड़वानी क्षेत्र के सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, बड़वानी विधानसभा के विधायक श्री राजन मण्डलोई, कलेक्टर डॉ० राहुल फटिंग, गौशाला ट्रस्ट के श्री काशीराम काकाजी, गणमान्यजन श्री राकेश सिंह जाधव, श्री पुरुषोत्तम यादव, श्री मिथुन यादव, श्री विष्णु बर्डे, वार्ड क्र.10 बड़वानी के पार्षद श्री कैलाश, श्री अजय खण्डेलवाल, श्री मोहन गोले, श्री अम्बाराम यादव, श्री अजय शर्मा, जीतेन्द्र जैन, वार्ड क. 05 बड़वानी के पार्षद श्री सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यकम की शुरूआत गोवर्धन पूजन से की गई इसके पश्चात गौ पूजन किया गया तथा गौ ग्रास दिया गया तत्पश्चात राज्य स्तरीय कार्यकम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यकम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु. प्रतीक्षा वर्मा को प्रथम व कु अविज्ञा रावत को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रंगोली विजेताओं को सांसद एवं विधायक तथा पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त लिपिक श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालक श्री अनिल जोशी द्वारा किया गया। सांसद श्री पटेल द्वारा गौरक्षा शपथ दिलवाई गई। श्री लखन विश्वकर्मा द्वारा पंचगव्य के बारे में प्रयोग करके बताया गया कि गौमूत्र से शरीर के रोगों को कैसे खत्म किया जाता है। कार्यकम में गौसेवा से जुड़े श्री राहुल अग्रवाल, हीरालाल एवं मंशाराम अवास्या का सम्मान किया गया।
कार्यकम का आयोजन एवं आभार डॉ० राजेशचन्द्र पाटीदार द्वारा किया गया। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. सी. के. रत्नावत ने बताया कि जिले में 17 गौशाएँ संचालित है, सभी गौशालाओं में उक्त कार्यकम का आयोजन किया गया।
पानसेमल की गौशाला में भी हुआ आयोजन
श्रीकृष्ण गौसंस्थान पानसेमल में विकासखण्ड स्तरीय गोवर्धन पूजन क्षेत्रीय विधायक श्याम बर्डे द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने गौमाता का पूजन करते हुए सभी को गौ संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ भी दिलाई।
वही ग्राम सजवानी में बैल श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें योगेश सनपड़ा की बैलजोड़ी को प्रथम व गोपाल रूखडू काग की बैलजोड़ी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यकम में पशुपालन विभाग के डॉ. स्वतंत्र कुमार गुप्ता, डॉ. महेन्द्र बघेल, डॉ. अनिल बघेल, डॉ० मुकुट सिंह, डॉ० सचिन मण्डलोई, डॉ. बलराम डावर, डॉ० सृजिता नागराज, श्री मानसिंह तोमर, श्री देवीसिंह कछेले, श्री सुरेश खेड़े, श्री सुरेश ठकराल, प्रिया जाधव, निर्मला अलावा, लता अवास्या, रेखा वर्मा, श्री प्रवीण कुमार त्रिवेदी, श्री जयन्त शुक्ला, श्री सखाराम चौहान श्री बी.एल. चौहान, कु, मुस्कान रोकड़े, शंकर नरगावे, कमलेश मण्डलोई, अर्जुन अलावा, पूनम पॅवार, गौसेवक श्री रमेश परिहार तथा अन्य नागरिक उपस्थित रहे।