सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ईंट से सिर पर वार करके मारपीट करने का मामला शेरुणा थाने में दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव निवासी लिखमीसर उतरादा के बाबूलाल पुत्र चन्द्राराम नाई ने इसी गांव के बाबूलाल पुत्र भंवरलाल ज्याणी पर आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर को वह गांव में हनुमानजी मंदिर के पास खड़ा था। तभी वहां आरोपी कैंपर गाड़ी लेकर आया और परिवादी के साथ गाली गलौच करने लगा। आरोपी ने ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी जिससे उसके सिर व कान से खून बहने लगा। आरोपी परिवादी से मारपीट करने लगा तो वहां आस पास खड़े ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। परिवादी की शिकायत पर सेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व जांच कार्यवाहक थानाधिकारी हैड कांस्टेबल महेश कुमार को दी गई है।