छ .ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी ग्राम पण्डरीपानी में दीपावली पर राज्य स्तरीय भव्य डी.जे. डांस प्रतियोगिता, विधायक आशाराम नेताम होंगे मुख्य अतिथि
कांकेर। नरहरपुर ब्लाक के ग्राम पण्डरीपानी में दीपावली और गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर आज एक भव्य राज्य स्तरीय डी.जे. डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय युवा संगठन, कर्मचारी संघ और ग्रामवासियों के संयुक्त प्रयासों से हो रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम शामिल होंगे, जो इस सांस्कृतिक आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।प्रतियोगिता में शाम 7 बजे से सामूहिक नृत्य, युगल नृत्य और एकल नृत्य के विभिन्न चरणों का आयोजन होगा। यह आयोजन क्षेत्र के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने और सम्मान प्राप्त करने का शानदार अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर मंच संचालन का दायित्व रायपुर से आई हुई चर्चित मंच संचालिका अनुपमा वैष्णव और संतोष कुंजाम निभाएंगे, जो अपनी अद्वितीय शैली से कार्यक्रम में रंग भरेंगे।प्रतियोगिता की पुरस्कार विवरणिका के अनुसार, सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरस्कार ₹10,000 है, जबकि युगल नृत्य और एकल नृत्य श्रेणियों में भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः ₹6,000 और ₹4,000 की राशि मिलेगी। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी आवश्यक नियम और शर्तों का पालन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदकुमार मण्डावी करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवशंकर मौर्य उपस्थित रहेंगे। वहीं, संरक्षक मंडल में कई महत्वपूर्ण सदस्य जैसे कि राम सेवक उइके, और सह सचिव चन्द्रिका मण्डावी शामिल हैं। मंच संचालन और व्यवस्थापन में अहम भूमिका निभाने वाले सदस्यों, फोटोग्राफर, ऑडियो सेवा में अखिलेश डीजे की टीम का उल्लेखनीय योगदान रहेगा।
ग्राम पण्डरीपानी के निवासियों ने बड़ी उत्सुकता के साथ इस सांस्कृतिक महोत्सव के लिए तैयारियां की हैं और प्रतिभागियों के उत्साह से यह आयोजन एक यादगार संध्या साबित होने वाला है।