Advertisement

सुबह सवेरे देश प्रदेश की खास खबरें संक्षेप।

• सुबह सवेरे देश प्रदेश की खास खबरें संक्षेप।

1. मोदी ने 11वीं बार जवानों के बीच दीपावली मनाई, गुजरात के कच्छ पहुंचे; सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर, 2 बार हिमाचल गए।

2. पीएम ने कहा कि 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आज हम अपनी सेनाओं, अपने सुरक्षा बलों को आधुनिक संसाधनों से लैस करके आधुनिक सैन्य बल बना रहे हैं। हम अपनी सेना को दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं की कतार में खड़ा कर रहे हैं। हमारे इन प्रयासों का आधार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है।

3. कच्छ में पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का जोश, कहा- सरकार एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं कर सकती

4. भारत पाक सीमा के पास एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में इस क्षेत्र को युद्ध के मैदान में बदलने की कोशिश की गई थी। दुश्मन लंबे समय से इस क्षेत्र पर अपनी नजर गड़ाए हैं। लेकिन हम चिंतित नहीं हैं क्योंकि आप देश की रक्षा कर रहे हैं। हमारे दुश्मन इसे अच्छे से जानते हैं।

5. पीएम ने कहा कि भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपकी वजह से सुरक्षित है। जब दुनिया आपको देखती है, तो उसे भारत की ताकत दिखाई देती है, जब दुश्मन आपको देखते हैं, तो उन्हें अपनी नापाक योजनाओं का अंत दिखाई देता है।

6. राहुल 6 नवंबर से महाराष्ट्र में इलेक्शन कैंपेन शुरू करेंगे, मुंबई में विपक्ष कॉमन गारंटी जारी करेगा, शरद पवार और उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे।

7. फडणवीस बोले- बागी उम्मीदवारों की समस्या हर पार्टी में, हमें उन्हें मनाना होगा, चुनाव न लड़ने को कहा जाएगा; दावा- 150 बागी प्रत्याशी मैदान में।

8. महाराष्ट्र चुनाव में कांटे की टक्कर, छह बड़ी पार्टियां मैदान में…दिग्गजों की साख और भविष्य भी दांव पर।

9. “जम्मू-बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र राणा का निधन, विधानसभा चुनाव में नगरोटा से दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत।

10. न अपील और न ही सख्ती आई काम, दिवाली पर पटाखा बैन की खूब उड़ी धज्जियां; बहुत खराब हुई दिल्ली की हवा।

11. भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी, रक्षा मंत्री बोले- कोशिश होगी कि डिसइंगेजमेंट से आगे बढ़ें, लेकिन इसमें वक्त लगेगा।

12. भारत और मेरे दोस्त PM मोदी के साथ मजबूत करेंगे साझेदारी; दीवाली पर ट्रम्प बोले- बाइडेन को नहीं हिंदुओं की फिक्र।

13. स्पेन-बारिश और विनाशकारी तूफान में अब तक 150 से अधिक मौतें; वालेंसिया में 28 साल का रिकॉर्ड टूटा।

14. नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगा।

15. IPL की रिटेंशन लिस्ट जारी: धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन, मुंबई ने बुमराह समेत 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया; DC ने पंत को रिलीज ।

🔸हमारी सरकार एक इंच जमीन से भी समझौता नहीं करती’, दिवाली पर कच्छ में पीएम मोदी की हुंकार।

🔸अमेरिका का कड़ा कदमः रूस की युद्ध में मदद करने वाली भारत सहित 12 देशों की 398 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध।

🔸स्पेन में इस सदी में आई सबसे भीषण बाढ़ का कहर, 140 लोगों की मौत।

🔸6 हिस्सों में काटा ब्यूटीशियन के शव को , प्लास्टिक की थैलियों में भरकर दफनाया! जोधपुर में दहला देने वाला खुलासा।

🔸Jharkhand: दिवाली जश्न के बीच पटाखों की दुकानों में लगी आग, 66 दुकानें जलकर राख।

🔸मोबाइल-लैपटॉप, TV पर ज्यादा समय बिताने से आंखों को खतरा, 2050 तक देश में होंगे 74 करोड़ मायोपिया के मरीज।

🔸Diwali 2024: दीवाली पर जहरीली हुई दिल्ली-कोलकाता की हवा, जयपुर में AQI पहुंचा 300 के पार।

🔸फडणवीस बोले- बागी उम्मीदवारों की समस्या हर पार्टी में:हमें उन्हें मनाना होगा, चुनाव न लड़ने को कहा जाएगा; दावा- 150 बागी प्रत्याशी मैदान में।

🔸राहुल 6 नवंबर से महाराष्ट्र में इलेक्शन कैंपेन शुरू करेंगे:मुंबई में विपक्ष कॉमन गारंटी जारी करेगा, शरद पवार और उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे।

🔸रन फॉर यूनिटी में बिगड़ा हरियाणा CM का संतुलन:भीड़ में ठोकर लगने से गिरे, कमांडो ने संभाला; सैनी बोले- सबके कल्याण में लगे हैं।

🔸LAC पर मिठास ने दूर की भारत-चीन सेना के बीच की खटास, एक दूसरे को बांटी गई मिठाइयां।

🔸Photos: बिहार की ट्रेनों में टॉयलेट के अंदर भी ठूंसी दिख रही भीड़, त्योहार में बेदम होकर लोग आ रहे घर

🔸हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझेदारी मजबूत करेंगे: ट्रम्प

🔸पीएम मोदी ने दिवाली पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।

🔸’सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे’, पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर ‘लौह पुरुष’ को दी श्रद्धांजलि, दिलाई एकता की शपथ।

🔸दीपावली पर सांप्रदायिक सौहार्द का अनोखा संदेश: बनारस में मुस्लिम महिलाओं ने सजाई भगवान राम की आरती।

🔸Stock Market : सीमित दायरे में खुला शेयर बाजार, ऑटो और आईटी सेक्टर में दिखी बिकवाली।

🔹55 लाख से सीधे 13 करोड़… रिंकू सिंह की दीवाली पर हो गई बंपर कमाई, KKR ने दिल खोलकर दिया पैसा।

🔹भारत के लिए खतरे की घंटी… बांग्लादेश को हरा दक्षिण अफ्रीका WTC फाइनल की ओर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!