Advertisement

रूपापुर-तिलक समारोह में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी रैफर

http://satyarath.com/

तिलक समारोह में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, साथी रैफर

संवाद सूत्र रूपापुर

रूपापुर क्षेत्र के मुंडेर गांव निवासी 38 वर्षीय योगेंश मिश्रा पुत्र राममिलन अपने साथी गांव के ही भोले दीक्षित पुत्र नारायण प्रशाद दीक्षित के साथ गाँव के ही सकटे की पुत्री का तिलक लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे|
थाना राजेपुर के ग्राम डबरी पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी । जिससे दोनों लोग घायल हो गये| घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी राजेपुर में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सकों नें योगेश को मृत घोषित कर दिया| जबकि भोले को जिला अस्पताल डॉ. राम मनोहर लोहिया फर्रुखाबाद रिफर कर दिया।

योगेश मिश्रा (बड़ेभईया) के तीन भाई और तीन बहने हैं । योगेश मिश्रा अपने भाईयो में सबसे बड़े थे और खेतीबाड़ी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

https://satyarath.com/

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!