संवाददाता भारत सिंह बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज़
आज दिनांक 1 मार्च 2024 को बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की समीक्षा की गई
बदायूं :बहुजन समाज पार्टी जनपद बदायूं की सभी जिला इकाई और विधानसभा इकाई ने समस्त सेक्टर के अध्यक्षों सेक्टर के सचिव बूथ के अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया साथ ही सेक्टर वाइज बूथ स्तर तक संगठन में जो कमियां हो उनको दूर करने के शख्त निर्देश दिये और सभी कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड में आने की हिदायत दी गई 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी हो सकता है ऐलान आज के कार्यक्रम मेंमौजूद बीएसपी जनपद बदायूं के जिला महासचिव मनोज कश्यप, जिला सचिव जगदीश शरण ,पूर्व जिला महासचिव नीरज कुमार दिवाकर,जनपद बदायूं के जिला अध्यक्ष त्यागीजी,शेखूपुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र सागर, शेखूपुर विधानसभा के विधानसभा प्रभारी एडवोकेट गुरुदयाल भारती, दूसरे विधानसभा के प्रभारी देवकी नंदन शाक्य शेखूपुर, जॉन के प्रभारी छोटे भाई विजय सिंह जाटव, डॉ.सूरज सागर बसपा, नायब साहब बसपा, सुरजीत, रामनिवास, गुलफाम ,सूरज पाल महेश पाल, पंजाबी सिंह, प्रमोद कुमार, सुबोध कुमार ,भगवान सिंह सतपाल , राजेश कुमार,जनक सिंह जाटव, एवं तमाम दूर दराज से चलकर आए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बंधु एवं शुभचिंतक सभी साथी गण मीटिंग में उपस्थित रहे।

















Leave a Reply