सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रोमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा जारी धरने का 16वां दिन आज एक दीपक ट्रोमा सेंटर के नाम रखा दीपकों से ट्रॉमा सेंटर की रंगोली बनाकर प्रशासन के हृदय में प्रकाश के लिए व एक्सीडेंट द्वारा मृत्यु को प्राप्त आत्मा के लिए एक एक दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रशासन का निष्क्रिय रवैया देखते हुए प्रशासन से निवेदन करते हैं कि ट्रोमा सेंटर का mou सरकार एवम् भामाशाह के साथ में समझौता पत्र तैयार करके ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करें ताकि आमजन का जीवन बचाया जा सके यह धरना किसी के विरुद्ध में नहीं है यह मात्र ट्रॉमा सेंटर के पक्ष में है दीपक रंगोली में सम्मिलित हरिप्रसाद सिखवाल आशीष जाड़ीवाल,राजेंद्र स्वामी,चुन्नीलाल टाडा,रामकिशन गावड़िया,बाबूलाल रेगर,जावेद बेलिम,तिलोक नायक,मदन प्रजापत,अकबर मुंसी,आरिफ़,अबू साहिल भुट्टा,देवेंद्र स्वामी अयुब तंवर,रवि बारूपाल,हितेश स्वामी,प्रियांशु स्वामी,मोनू मोरवानी,दीपांशु जाड़ीवाल,मोहित,अभिषेक आसोपा,अमन मूंधड़ा,मोहित करनानी,गोविंद स्वामी,मनन सोमानी,करण जाड़ीवाल सहित सैंकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।