सवांददाता ब्यूरो चीज रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नेतृत्व में इंद्रा गांधी जयंती पर श्रंद्धाजलि अर्पित की।
देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वालीं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा के नेतृत्व में इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि अर्पित करी गई इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की शक्ति, समर्पण, साहस और सशक्त नेतृत्व की मिसाल हैं, इस सभा मे मनोज पारख, ओबीसी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रजापत, पार्षद गण हीरालाल जाट, दाऊद काजी, रमेश बासनीवाल, यूसुफ चुनघर, प्रहलाद सोनी, रमेश व्यास, राजेश मंडा प्रकाश दुसाद, डूंगराराम गोदारा, राकेश सिद्ध, आदि मौजूद रहे।

2.श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार होगी विष्णु पुराण की कथा
श्रीडूंगरगढ में विष्णु पुराण की कथा का आयोजन पहली बार हो रहा है। कार्तिक माह में गुसांईजी के मंदिर में विष्णु पुराण कथा का आयोजन होगा। 3 नवंबर से 9 नवबंर तक सप्त दिवसीय कथा का वाचन पंडित विष्णुदत्त शास्त्री करेंगे। कथा हेतु कलश यात्रा 3 नवबंर सुबह 10.15 बजे झंवरो के मंदिर से निकलकर कालू बास स्थित श्रीगुसाईंजी महाराज के मंदिर में पहुंच कर कथा स्थल पर पूर्ण होगी। कथा वाचन का समय दोपहर 1.15 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा। कथा के दौरान संगीतमय भजन कीर्तन भी होगा। मंदिर परिसर में आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। आयोजक मंडल सदस्यों ने बताया कि कार्तिक माह में भगवान विष्णु के पूजन का विशेष महत्व माना जाता है



















Leave a Reply