गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
मथुरा में नही थम रहा ठगो का आतंक, पुलिस ने दबोचा झांसे में लेकर वृद्ध से गहने ठगने वाला शातिर
कोसीकलां (मथुरा)। पुलिस ने वृद्धों के साथ ठगी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब चार लाख रुपये के गहने बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 25 मामले दर्ज हैं। गोवर्धन, नौहझील में ठगी की घटनाओं काे स्वीकार किया है।जानकारी के अनुसार बीती 15 फरवरी को गांव कामर निवासी वृद्ध विजेंद्र पुत्र सुखीराम से बठैनगेट के पास एक युवक झांसे में लेकर गहनों से भरा थैला लेकर चंपत हो गया। थैले में करीब चार लाख रुपये के गहने थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठग की खोजबीन शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शिवकुमार उर्फ शिवा निवासी गांव छायसा फरीदाबाद हरियाणा बताया।तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पीली धातु की चार लेडीज चूड़ियां, गले का हार, दो जोड़ी झुमके, 5 अंगूठी, 1420 रुपये तथा एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह नौहझील एवं गोवर्धन क्षेत्र में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अनेक जनपदों में करीब 25 मामले दर्ज हैं। टीम में उपनिरीक्षक मोहित राणा, अंकित मलिक, रोहन कुचालिया, कांस्टेबल सुमित कुमार, अभिषेक, सोनू, सोहित, योगेश कुमार आदि थे।