सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*दिवाली 2024- अमावस्या तिथि *
*कार्तिक अमावस्या तिथि प्रारंभ- 31 अक्तूबर को दोपहर 03:52 मिनट से।*
*कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्त- 01 नवंबर को शाम 06:16 मिनट तक*
*इस वर्ष दिवाली को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई। दरअसल अमावस्या तिथि दो दिन पड़ने के कारण कुछ जगहों पर दीपावली 31 अक्तूबर को मनाने की बात कही जा रही है कुछ जगहों पर 01 नवंबर को*
*अमावस्या के कारण दो दिन दीवाली, आज शाम 6.27 बजे से शुरू होगा लक्ष्मी पूजन मुहूर्त*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:*भारत-चीन की सेना LAC से पीछे हटी; ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस आया; कनाडा बोला- खालिस्तानियों पर हमले के पीछे शाह*
*1* PM मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर, एकता नगर में 280 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया; आज सरदार पटेल की जयंती मनाएंगे
*2* ‘देश की रक्षा क्रांति पर हर भारतीय कर सकता है गर्व’, PM मोदी बोले- मिलकर करेंगे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण
*3* प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ता था और आज के आत्मनिर्भरता के युग तक, यह एक ऐसी यात्रा है जिस पर प्रत्येक भारतीय गर्व कर सकता है। वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण संयंत्र का उद्घाटन इस यात्रा में महत्वपूर्ण क्षण है
*4* भारत-चीन बॉर्डर पर सैनिकों के हटने की प्रोसेस पूरी, आज दिवाली पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाएंगे; पेट्रोलिंग पर जल्द ग्राउंड कमांडर्स की बातचीत
*5* रक्षा मंत्री-आर्मी चीफ ने जवानों संग असम में दिवाली मनाई, LOC-अटारी बॉर्डर पर जवानों ने मिठाई बांटी, पटाखे जलाए; एयर चीफ मार्शल जम्मू-कश्मीर पहुंचे
*6* यह छोटी उपलब्धि नहीं, जवानों की बहादुरी से मिली सफलता; चीन के साथ समझौते पर बोले राजनाथ सिंह
*7* ‘आप दीवाली मनाएं, सीमा पर रखवाली के लिए हम खड़े हैं’, LoC से जवानों का देशवासियों को खास संदेश
*8* महाराष्ट्र में भाजपा के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की 43 रैलियां, गडकरी-फडणवीस भी लगाएंगे जोर
*9* 28 लाख दीयों से जगमग अयोध्या, नया रिकॉर्ड बना, योगी ने राम रथ खींचा, भगवान का राजतिलक किया; बोले- मथुरा-काशी भी ऐसी ही होगी
*10* “‘मैं लोगों का उम्मीदवार हूं, BJP के विरोध से मुझे कोई दिक्कत नहीं’, NCP के नवाब मलिक ने कही और भी बड़ी बातें
*11* चीनी राजदूत बोले- राष्ट्रपति जिनपिंग-PM मोदी की मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण, स्थिर विकास का रास्ता तय
*12* कनाडा ने फिर की भारत को बदनाम करने की कोशिश, सिख अलगाववादियों की हत्या में अब अमित शाह का नाम घसीटा
*13* वैदिक पंचांग के मुताबिक इस वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 तारीख को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है और यह तिथि 01 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। माता लक्ष्मी अमावस्या तिथि में प्रदोष काल और निशिथ काल में भ्रमण करती हैं इसके कारण माता की पूजा प्रदोष काल और निशीथ काल में करने का विधान होता है। पंचांग के मुताबिक 31 अक्तूबर, गुरुवार के दिन पूरी रात्रि अमावस्या तिथि के साथ प्रदोष काल और निशीथ मूहूर्त काल भी है
*14* लेकिन कुछ ज्योतिषाचार्यों और पंडितों का तर्क है कि यदि दिवाली पर सूर्योदय के बाद तीन प्रहर तक कोई तिथि व्याप्त हो तो उदयकाल में तिथि होना माना जाता है और उसी काल में पूजा करना शास्त्र सम्मत है। ऐसे में 01 नवंबर को अमावस्या तीन प्रहर की है और प्रदोष व्यापिनी भी है। इस कारण से कुछ विद्वान दिवाली 01 नवंबर को मनाने की सलाह दे रहे
*15* दिवाली पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को, शाम 6-7 बजे तक कारोबार होगा, पिछले साल 8 करोड़ लोगों ने निवेश किया था
*16* ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस लाया RBI, अभी भी करीब 324 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड में, 510 टन गोल्ड देश में सुरक्षित
*==============================*