• रूपापुर इलाके में कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 घायल।
रूपापुर, हरदोई : कटरा-बिल्हौर हाईवे पर रूपापुर और कहरई के बीच एक तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे ई रिक्शा पर सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए । इनमें से तीन की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
बताते हैं कि रूपापुर इलाके के तिमिरपुर व ढपरापुर गांव के कुछ लोग रूपापुर में दीपावली की खरीदारी के लिए आए थे। ज़रूरी सामग्री को खरीद कर ढपरापुर गांव के रतीराम, कौशल, रेखा और पद्मिनी तिमिरपुर के चालक धर्मपाल के साथ ई रिक्शा पर सवार होकर गांव जा रहे थे । बताते हैं कि रूपापुर और कहरई गांव के बीच में ई रिक्शा को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । इसके बाद ई रिक्शा पर सवार सभी लोग घायल हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची रूपापुर चौकी पुलिस ने सभी घायलों को सवायजपुर सीएचसी भिजवाया । जहां रेखा, पद्मिनी और धर्मपाल की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया