मथुरा : फर्जी बैनामा कराकर किसी दूसरे की प्रॉपर्टी को भेज दिया उसे पर करने लगे कब्जा।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
लोकेशन वृंदावन मथुरा पत्रकार अरविंद उपाध्याय की रिपोर्ट
• फर्जी बैनामा कराकर किसी दूसरे की प्रॉपर्टी को भेज दिया उसे पर करने लगे कब्जा।
वृंदावन में फर्जी बैनामा कराकर चंद्रपाल की प्लॉट को भेज दिया और उसे पर कब्जा करने लगे हैं बसेरा ग्रुप के महाप्रबंधक चंद्रपाल वर्मा का 200 गज का एक प्लॉट था जिसको किसी ने चंद्रपाल बनकर गोवर्धन सन ऑफ नेत्रपाल नाम के व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दी जब चंद्रपाल वर्मा अपना प्लॉट की बाउंड्री कर रहे थे तो वहां गिरधारी अग्रवाल बांके बिहारी प्रॉपर्टी वृंदावन नरेश यादव हरियाणा से जिनका ओमेक्स में प्रॉपर्टी का काम है आए और कहने लगे कि इस प्लॉट की तो रजिस्ट्री हो चुकी है और यह प्लॉट बिक चुका है तब चंद्रपाल वर्मा ने कहा कि इसका मालिक मैं हूं मैंने तो यह प्लॉट किसी को नहीं बेचा है तब चंद्रपाल वर्मा ने 24 में 2024 को एस एस पी मथुरा तथा सीओ सदर मथुरा को लिखित तहरीर दी।