गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा।
भाजपा: चुनाव में 400 के लक्ष्य का फॉर्मूला
* सुझाव आपका, काम सरकार का
2024भाजपा का अभियान
मथुरा ।विगत लोकसभा चुनाव में 400 सीटों पर विजय का लक्ष्य तय कर चुनाव लड़ने की जबरदस्त तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब जनता के बीच जाने को ‘सुझाव आपका, काम सरकार का अभियान चलाएगी। विकसित भारत, मोदी की गारंटी की घोषणा को लेकर जनता से सुझाव मांगेगी। जो सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच जाएंगे। इसके लिए आम आदमी
नमो ऐप, मोबाइल फोन नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करके और विकसित भारत संकल्प के साथ एक्स पर ट्ववीट व पोस्ट करके अपने सुझाव भी दे सकते हैं। इसके साथ ही एक वीडियो वैन को भी लोकसभा क्षेत्रों में उतारा जाएगा।
पुष्पांजलि कॉलोनी में स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर शनिवार को भाजपा नव नियुक्त राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने ने बताया ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल्द शुरू होने के लिए जा रहे लोकसभा चुनाव में इस बार भाजपा की 370 और सहयोगी दलों के साथ में मिलकर 400 सीटों का लक्ष्य तय किया है। इसे हासिल करने के विकसित भारत को लेकर प्रधानमंत्री ने अपनी गारंटी भी दी है। भाजपा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में वीडियो वैन भेजने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से आम आदमी से पार्टी सुझाव मांगेगी और उन पर काम करने की गारंटी सरकार की होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सुझाव पत्र 15 मार्च तक जिला भाजपा को प्राप्त हो जाएंगे। उनका समावेश करके ही जिलास्तरीय संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। जो लोकसभा चुनाव 2024 में विकास के “लिए एक लंबी छलांग लगाने के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही अमृतकाल में विकसित और आत्मनिर्भर भारत की तरफ लंबी छलांग लगाने में कामयाब होंगे और यही भाजपा और हम सब का संकल्प भी है। उन्होंने बताया कि वीडियो वैन के माध्यम से लगभग 250 स्थानों पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद किया जाएगा और उनके सुझावों का भी संकल्प पत्र में समावेश होगा। इसके साथ ही आगामी पंचवर्षीय के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जनता-जनार्दन से आशीर्वाद रूपी सुझाव मांगे जाएंगे। देश भर से जनता के सुझाव 15 मार्च तक पहुंचेंगे। इन सभी का संकलन कर भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि तभी जनता जनार्दन की अकांक्षाओं के अनुरूप, तैयार होगा भविष्य का स्वरूप। सभी मिलकर भारत को विकसित देश बनाएंगे। और भारत को सशक्त बनाने के लिए मोदी जी के लिए वोट मांगे जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, जिला महामंत्री महिपाल सिंह, देवेश पाठक, सत्यपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी अजय परखम, रविन्द्र पांडे,तरुण सेठ, सुजान सिंह,तरुण सैनी,आकाश चौधरी, अमन ठाकुर आदि मौजूद रहे।