ब्रेकिंग न्यूज रायबरेली
—————————
* रायबरेली सेवा ही संकल्प पद यात्रा के अंतर्गत दिनेश प्रताप सिंह ने किया पद यात्रा *
गौरा पार्वती मंदिर, सतांव में सर्वप्रथम मां गौरा का आशीर्वाद लेने के पश्चात रायबरेली सेवा ही संकल्प पद यात्रा के अंतर्गत राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पदयात्रा शुरू किया विकास खण्ड खीरों पहुंचने पर उपस्थित क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आयोजित जनसभा में उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। साथ ही जनता जनार्दन ने रायबरेली को विकसित बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में रायबरेली में कमल खिलाने का संकल्प लिया।सेवा ही संकल्प पद यात्रा चांदेमऊ से शुरू होकर खपुरा चराहे पर विराम हुई I
० रिपोर्ट – राहुल कुमार,रायबरेली ०