सुरज मंडावी कांकेर:- ✍️✍️ डांसकला को निखारने का उत्तम मंच है डीजे डांस प्रतियोगिता:- विधायक आसाराम नेताम
नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें क्षेत्र के विधायक आसाराम नेताम मुख्य अतिथि रहे।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच अहिल्या नेताम ने की, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती और मंडल महामंत्री संतोष भास्कर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक आसाराम नेताम उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर विधायक आसाराम नेताम ने कहा कि डांस करने वाले कलाकारों का अपनी कला को दिखाने का सर्वोत्तम मंच डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसमे डांस दिखाने का अवसर मिलता है, सामूहिक, एकल, युगल नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर स्थान अर्जित करते हैं, वास्तविक में इन कलाकारों का सर्वश्रेष्ठ इनाम दर्शक दीर्घा द्वारा मिले उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट है जो कलाकारों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहित करती है। विधायक आसाराम नेताम ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय संस्कृति और प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच अहिल्या नेताम ने कहा कि डीजे की धुन में पैर थीरकने लग जाते हैं, और कलाकारों का सुंदर प्रस्तुति मन मोह लेती है, सरपंच अहिल्या नेताम ने प्रतिभागियों की कला की सराहना किए।
इस आयोजन ने क्षेत्र के युवाओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का मन मोह लिया।
इस तरह के कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि समुदाय के सदस्यों के बीच एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं। जामगांव की इस पहल ने सभी के दिलों में एक नई उम्मीद जगाई है।