सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
हाल ही में जारी किए गए न्यायिक परीक्षा के परिणाम में श्रीडूंगरगढ़ निवासी महिमा दुगड़ का चयन हुआ है और इसको लेकर लगातार उनको बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार आज महिमा दुगड़ के आवास पहुंचे और उन्होंने साफा व दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी इस अवसर पर भरत सुथार नवरत्न राजपुरोहित,महिमा के परिवार जन सहित कई अन्य नागरिक भी मौजूद रहे। राज्य मंत्री सुथार ने कहा की शहर की एक साधारण परिवार की बिटिया का चयन होना हमारे क्षेत्र के लिए बड़े ही गर्व की बात है।