सुल्तानपुर : “अंकित यादव प्रयागराज से गिरफ्तार,सुलतानपुर डकैती कांड में था वांछित,एक लाख का था इनाम।”
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
गंगेश कुमार पाण्डेय ( ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“अंकित यादव प्रयागराज से गिरफ्तार,सुलतानपुर डकैती कांड में था वांछित,एक लाख का था इनाम।”
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर : 28 अगस्त को ठठेरी बाजार निवासी भारत जी सोनी सर्राफ की दुकान में दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी। डकैत असलहे के बल पर एक करोड़ 35 लाख के आभूषण लूट लिए थे। इस मामले में वांछित एक लाख के इनामी अंकित यादव को एसटीएफ ने प्रयागराज के छिवकी स्टेशन से गिरफ्तार कर नगर कोतवाली लाया गया। आरोपी के पास से 750 ग्राम चांदी और 28 हजार रुपए नगद बरामद होने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है।
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाने के हरीपुरा गांव के अंकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबूलाल पर पांच मामले दर्ज हैं। इनमें से प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर में दो–दो तथा जौनपुर का एक कैसे शामिल है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने की है।