सोनभद्र 30 अक्टूबर 2024 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की एक अपात बैठक हुई,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
जिसके अध्यक्षता अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट व संचालन महामंत्री मोहम्मद सलीम कुरैशी एडवोकेट ने किया ! बैठक में गाजियाबाद में जिला जज अनिल कुमार के आदेश पर अधिवक्ताओं लाठीचार्ज की घोर निंदा प्रस्ताव पास किया गया ! इस अवसर पर अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एड ने कहा कि गाजियाबाद में अधिवक्ता बंधुओं पर लाठी चार्ज के विरोध में आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे, आगे कहा कि आज गाजियाबाद में जिला जज अनिल कुमार द्वारा ऑफिसर ऑफ द कोर्ट माने जाने वाले संविधान और कानून के रक्षक अधिवक्ताओं पर भयंकर लाठी चार्ज करवाया गया, जो बहुत ही दुखद और शर्मनाक है, अबिलंब गाजियाबाद जिला जज का तबादला किया जाए एवं पीड़ित अधिवक्ताओं को पांच-पांच लाख का मुआवजा दिया जाए। महामंत्री मोहम्मद सलीम कुरैशी एड ने कहा कि गाजियाबाद में वकीलों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज की न्यायिक जांच निष्पक्षता पूर्वक किया जाए ! पूर्व उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओं पर घटना होती है इसलिए प्रदेश सरकार जल्द अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करें ! इस अवसर पर बीपी सिंह एड, सुरेश सिंह कुशवाहा एड, राजेश यादव एड, महेंद्र कुशवाहा एड, अशोक कनौजिया एडवोकेट, विजय बहादुर सिंह एडवोकेट टीटू गुप्ता एडवोकेट, कादर खान एडवोकेट, शाहनवाज खान एडवोकेट, रमेश चंद सिंह, ललित सक्सेना एड आदि लोग मौजूद रहे !