तीन दिवसीय पावर एंजेल सशक्तिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
आदित्य भारद्वाज, सत्यार्थ न्यूज़
बरेली। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों में विशेषकर बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता व अभिव्यक्ति के विकास हेतु जनपद बरेली के विकास खंड आलमपुर जाफराबाद में खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार भारती की अध्यक्षता में पावर एंजेल सशक्तिकरण तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर नीता जोशी व सारिका सक्सेना द्वारा प्रगति के पंख प्रशिक्षण मॉड्यूल के 12 सत्रों के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी।
जेंडर स्टीरियोटाइप, सेल्फ स्टीम, सेल्फ कॉन्फिडेंस, बॉडी शेमिंग जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित कॉमिक्स सेट आधा फुल पर समझ विकसित की गई।
प्रशिक्षण में किरन पांडे, अल्पा गुप्ता, सीमा गंगवार, रितु राठौर, ज्योति मलिक, सरिता सागर, डॉली देवनाथ व लक्ष्मी आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।