संवाददाता -अंशु श्रीवास्तव
छावनी पुलिस एवं आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई: अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं पदार्थ बरामद अभियुक्त गिरफ्तार लहन एवं भट्टी को किया गया नष्ट
छावनी विक्रमजोत
दिनांक 29.10.24 को थाना छावनी पुलिस व आबकारी पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह के विरुद्ध छापेमारी व दबिश देकर की गई बड़ी कार्यवाही, पुलिस टीम द्वारा ग्राम कल्याणपुर विक्रमजोत क्षेत्र के घाघरा नदी मांझा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने/परिवहन/विक्रय करने वाले दुर्गेश पुत्र जगलाल साकिन विक्रमजोत थाना छावनी बस्ती को मौके से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार व्यक्ति ने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया जो इसके साथ अवैध शराब बनाने/ परिवहन/ विक्रय का काम करते हैं। बरामदशुदा 45 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण को कब्जा पुलिस में लिया गया, करीब 450 किलोग्राम लहन को मौके से नष्ट किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में ।
गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण
1.दुर्गेश पुत्र जगलाल साकिन विक्रमजोत थाना छावनी बस्ती
*गिरफ्तारी का स्थान व समय_ *कल्याणपुर माझा क्षेत्र थाना छावनी जनपद बस्ती
*दिनांक- 29/10/2024
बरामदशुदा माल का विवरण
1- 45 लीटर अवैध कच्ची शराब
2. 450 लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया)
3. दो पतीला
4. एक लोहे का ड्रम
5. चार प्लास्टिक का पाइप
6. दो किलोग्राम यूरिया
7. दो किलोग्राम यीस्ट
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु 0अ0स0 261/24 धारा 60, 60(क) आबकारी अधि0 व 274 BNS
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1. आबकारी निरिक्षक श्री अंगद कुमार गौड़ क्षेत्र 2 हर्रैया
2. आबकारी निरिक्षक श्री शत्रुघन प्रवर्तन प्रथम बस्ती
3. चौकी प्रभारी विक्रमजोत श्री रितेश कुमार सिंह थाना छावनी
4. कास्टेबल राजू गुप्ता थाना छावनी
5. प्रधान आ0सि0 रामबृक्ष क्षेत्र 2 हर्रैया
6. आ0सि0 विवेक सिंह क्षेत्र 2 हर्रैया
7. आ0सि0 देवांशु पाण्डेय
8. आ0सि0 विवेक चौधरी
9. आ0सि0 मो0 गफ्फार खान प्रवर्तन प्रथम बस्ती
10. आ0सि0 सूर्यभान प्रवर्तन प्रथम बस्ती
11. आ0सि0 मो0 इस्माइल प्रवर्तन प्रथम बस्ती
12. आ0सि0 मो0 असलम खान प्रवर्तन प्रथम बस्ती
13. आ0सि0 सुनिल कुमार सिंह प्रवर्तन द्वितीय बस्ती