विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम राज्य स्तरीय संस्कृति डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन
कांकेर दिनांक 02-11-2024 (शनिवार) को ग्राम कसावाही ( चारामा) में दीपावली गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर राज्य स्तरीय संस्कृति डीजे डांस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए शानदार पुरस्कारों की घोषणा की गई है समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार 8000 रुपये ,द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये ,तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये , युगल नृत्य मे प्रथम पुरस्कार 5000रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपये,
तृतीय पुरस्कार 2000रुपये एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 2500 रुपये ,द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपये ,तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये रखा गया है।
इस प्रतियोगिता में सभी डांस प्रतिभागियों को सादर आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क 7974621428
अध्यक्ष पेमन नेताम उपाध्यक्ष वंदमणी सिंन्हा कोषाध्यक्ष सुरेश नेताम सचिव टिकेश्वर ग्रामवासियों उपस्थित रहे
ग्राम कसावाही चारामा के सभी निवासियों से अपील है कि वे इस विशेष आयोजन में भाग लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। यह एक सुनहरा अवसर है अपनी कला को दर्शाने का और शानदार पुरस्कार जीतने का!