अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी- ब्लॉक चोलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने प्राथमिक विद्यालय बबियाव का किया औचक निरिक्षण बच्चों संग खेला कैरम
वाराणसी – चोलापुर ब्लॉक के नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बबियाव प्राथमिक विद्यालय का मंगलवार को किया औचक निरिक्षण जहा खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के परिसर के साफ सफाई शैक्षिक गुडवत्ता और विद्यालय के सभी मानकों का भी निरिक्षण किया और उपस्थित बच्चो के साथ कैरम भी खेला |इस दौरान उपस्थित प्रधानाचार्य तबस्सुम और अध्यापिका रेनू पाण्डेय, नीलम तथा शिक्षामित्र निशा मौजूद रही